Make mony
Make Money Online: ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं? घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका
How to Earn Money Online:आप अपनी जॉब के अलावा कुछ एक्सट्रा पैसे कमाने की इच्छा रखते हों या फिर फुल टाइम ऑनलाइन जॉब शुरू करना चाहते हों, आपके लिए कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं. आज हम आपको 4 ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताएंगे जिन्हें आप अपने 9 to 5 जॉब के साथ भी कर सकते हैं.
पैसे कमाने के तरीके make mony ऑनलाइन –
1. Dropshipping Business शुरू करके पैसे कमाए
2. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
3.blogging करके पैसे कमाए
4.youtube video बनाकर पैसे कमाए
1. Dropshipping Business शुरू करके पैसे कमाए

दरअसल दोस्तों Dropshipping एक ऐसा ऑनलाइन Business हैं | जिसमे आपको Supplier से सस्ते प्राइस पर प्रोडक्ट को खरीदकर उसे ऑनलाइन महंगे दामों में बेचना होता हैं |
आमतौर पर Dropshipping Business में हमें ऐसे प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना होता हैं , जो मार्किट में नया नया होता हैं और जो प्रोडक्ट Flipkart , Amazon पर नहीं होता हैं |
लेकिन अभी के समय में जो प्रोडक्ट Amazon या बाकी के E- Commerce पर भी मौजूद हैं , उसे भी आप खुद का एक Individual Shopify Store बनाकर ऑनलाइन बेच सकते हैं |
आज के समय में जो प्रोडक्ट आपको Amazon या Flipkart पर 1500 का मिलता हैं , बिलकुल वही प्रोडक्ट आपको INDIAMART पर मौजूद कोई Supplier 500 में दे देगा |
इसी तरीके से ऑनलाइन dropshipping करके पेसे कमाये जा सकते हे
मासिक आय – 20k – 40k
2.एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए

इंटरनेट से पैसे कमाने का एक शक्तिशाली तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है जिसमें आप किसी अन्य के उत्पाद को प्रमोट करके बेच सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत बड़ा बाजार है जहां आप किसी भी कंपनी के उत्पाद या सेवा को आगे प्रमोट करके बेच सकते हैं।
Affiliate Marketing में किसी भी उत्पाद का Affiliate लिंक या कोड लिया जाता है और उसे सोशल मीडिया या अन्य किसी मंच पर साझा किया जाता है। यदि कोई व्यक्ति आपका लिंक या कोड से उस उत्पाद को खरीदता है तो इससे आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।
भारत में सर्वश्रेष्ठ affiliate program
1.Flipkart
2.amazon
3.होस्टिंग इत्यादि.
मासिक आय- 10k – 50k
3.ब्लॉगिंग

अगर आपको लिखना पसंद है और उम्मीद है कि ढेरों लोग आपको पढ़ना चाहेंगे तो आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं। ढेरों ऐसी वेबसाइट्स हैं, जिनपर अकाउंट बनाने के बाद आप ब्लॉग्स लिखना शुरू कर पाएंगे और ब्लॉग लोकप्रिय होने और इसपर ढेरों विजिटर्स आने की स्थिति में आप इसे मॉनिटाइज कर पाएंगे और इसपर दिखने वाले विज्ञापनों के बदले आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। Blogging karke बहुत से तरीको से पैसे कमाए जा सकते हे|
1.adsens
2. affiliate marketing करके
3.उत्पाद बेचकर इत्यादि
अगर आपको blogging करने मे रुचि हे तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके hostinger से अपनी बेबसाइट को host करे ओर अगर मेरे promo code का उपयोग करेंगे तो 10 ℅ का अलग discount मिलेगा ।
link –
promo –
मासिक आय-10k-100k
4.यूट्यूब वीडियो बनाकर पैसे कमाएं

अगर आप पैसा कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो यूट्यूब एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। YouTube se paise kaise kamaye यह सवाल कई लोगों के मन में होता है, और इसका जवाब बेहद सरल है। बस अपनी रुचि के अनुसार वीडियो बनाएं, चाहे वो व्लॉगिंग हो, कुकिंग, ट्यूटोरियल्स, या रिव्यूज। आपके चैनल के सब्सक्राइबर्स और व्यूज जैसे-जैसे बढ़ते हैं, वैसे-वैसे आपकी कमाई भी बढ़ेगी। youtube से बहुत से तरीको से पैसे कमाए जा सकते हे ।
1.youtube पार्टनर प्रोगाम
2.adsense
3.sponsorships
मासिक अनुमानित कमाई: ₹5,000 – ₹1,50,000
✍️ लेखक: Jitendra Barman
Jitendra ek online earning expert hain. Unhone 500+ logo ko digital earning me madad ki hai.
Nice website blog