आज हम इस ब्लॉग से जानेंगे की घर बैठे mobile se paisa kese kamaye 2025 मे आसानी से

mobile se paisa kese kamaye
आज का जमाना कितना डिजिटल हो गया हे अगर आपको कुछ खाने की जरूरत हो तो आपको कही जाने की जरूरत नही हे । mobile निकाले ओर ऑर्डर किये ओर कुछ दर मे खाना आपके पास इसी प्रकार कही घूमने जाने ले लिए खुद की गाड़ी की जरूरत नही हे।
mobile निकाले ऑर्डर किये गाड़ी घर के सामने ।
इसी प्रकार आपको paisa कमाने के लिए कही जाने की आवश्यकता नही हे । आज हम आपको बताएंगे की mobile se paisa kese kamaye जाते हे। आप पुरा पढ़े
mobile se paisa kamane के बहुत से तरीके हे ।लेकिन इनमे से कुछ ही तरीके सही हे । लोग ऑनलाइन पैसा इसलिए नही कमा पाते क्योकि उनको सही तरीको का पता नही हे ।
लेकिन हम आपको बतायंगे की कोन सा तरीका सही हे पैसे कमाने का
mobile से पैसे कमाने के 10 तरीके
- Youtube
- Blogging
- Affiliate marketing
- Dropshipping
- Drop servicing
- Surve karke
- App deplovement
- stock photo (फोटो बेचकर)
1.Youtube

Mobile से पैसे कमाने का पहला तरीका youtube हे। जिसके जरिये आप अच्छी इनकम कर सकते हे । इसमे आपको youtube पर एक अच्छा सा channal बनाना हे । channal बनाने के बाद आपको अच्छी क्यालिटी की वीडियो बनाना हे । फिर अपने youtube चैनल पर हर रोज़ दो पोस्ट डालना हे। धीरे-धीरे आपके पोस्ट पर view की संख्या बढ़ती जाएगी ओर सब्स्क्राइबर भी बढ़ते जाएंगे ।
जब आपके 1000 सब्स्क्राइबर ओर 4000 घंटे watch time हो जाते हे तब आपको google adsense के लिए apply करना हे।
जब आपको google adsense का approvel मिल जायेगा तो आपकी इनकम start हो जाएगी|
2.Blogging

Mobile से पैसे कमाने का दूसरा तरीका blogging हे। अब आपको लगता हे blogging क्या हे । हम आपको बताएंगे blogging क्या हे । इसमे आपको वेबसाइट बनाना पड़ता हे । website बनाने के लिए आपको hostinger प्लेटफार्म मे जाके अपनी वेबसाइट को हॉस्ट करना पड़ता हे।
जिसमे लगभग 2-3 हजार तक का खर्चा आएगा उसमे आपको domain name फ्री मिलेगा।अब आपको wordpress चुनना हे ।ओर अपनी वेबसाइट पर अच्छी थीम लगाना हे।
अब आपकी वेबसाइट बनकर तैयार हैं। इसमे आपको अच्छे कॉन्टेंट लिखना हे । कम से कम डेली 2 पोस्ट करना हे। जब आपकी वेबसाइट पर अच्छे खासे views आने लगे तो आपको adsense approvle के लिए requast डालना हे ।जब आपको adsense approvel मिल जायेगा तो अपना bank डिटेल डालना हे । जब आपके $100 हो जाएंगे तो 21 तारीक को आपके पैसे account मे आ जाएंगे ।
3. Affiliate marketing

अगर आपके पास youtube या blog पर अच्छे व्यूज आते हे तो आप आसानी से affiliate मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हे । आपको कोई भी अच्छा सा प्लेटफार्म के affiliate प्रोग्राम मे जुड़ना होगा । जैसे- amazon, hostinger आदि।
जब आप इनके एफिलिएट प्रोग्राम मे जुड़ जाते हे तो इनके द्वारा आपको कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस का affiliate link मिलता हे जिसमे यूट्यूब या ब्लॉग मे किसी भी वीडियो या
पोस्ट पर अपना affiliate लिंक लगा सकते हे। जब कोई viewer आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट या सर्विस buy करता हे तो आपको उसका कुछ कमीशन मिलता हे। जिससे आपकी कमाई होती हे।
4. Facebook

facebook पर आपको एक पेज बनाना हे । ओर उसमे रेगुलर पोस्ट डालना हे। जब आपके facebook पेज पर 5000 फॉलोवर् हो जाते हे तो आपको अपना पेज monetize करना हे फिर आपकी कमाई शुरु हो जाएगी ।
5.Droppshipping

Dropshipping भी पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका हे। यह एक ecommers buisness हे. इसमे आपको खुद की दुकान की जरूरत नही हे। इसमे आपको ऐसे प्लाटफॉर्म देखना हे जो कोई भी प्रोडक्ट कम कीमत मे बेचते हो।
उदाहरण के लिए जैसे amazon, alibaba अब इसके प्रोडक्ट को अपने sopify अकाउंट मे ऐड करना हे। फिर आपको फेसबुक ,इंस्टाग्राम ओर youtube जैसे प्लेटफार्म मे ads चलाना हे।
जब आपका costuemer product खरीदेगा तो आपको प्रोडक्ट पहुंचान की जरूरत नही हे। कम्पनी खुद पहुचायेगी आपको अपने प्रॉफिट का कुछ कमीशन देना हो कम्पनी को। इससे अच्छी कमाई होती हे ओर लोग कमा भी रहे हे।
6. Drop survicing

अब आपको लगता होगा ये drop survicing क्या हे। कोई बात नही हम आपको बताएंगे क्या हे। Drop survicing एक तरीके से broker जैसे काम करता हे। इसमे आपको freelancer,fiver जैसे वेबसाइट पर बहुत से लोग मिल जाएंगे।
जो अपना काम कराने के लिए ढूढ़ते हे जैसे contant wrighter, ग्राफ़िक डिजाइनर, account मैनेजर आदि जैसे लोगो को। आपको इसमे freelancer या fiver प्लेटफ्रॉम मे जाके ढूढ़ना हे की किसको कोन सी सर्विस की जरूरत हे। मिल जाये तो फिर उनको massage करना हे। की ये काम मे कर दूंगा। जब आपको क्लाइंट मिल जाये तो फिर आपको ऐसे लोगो को ढूढ़ना हे। जिससे वो काम आता हो।
जैसे अगर आपको ग्राफिक डिजाइनर का काम मिला हे।तो आपको ऐसे ब्यक्ति को ढूढ़ना हे जिसे ग्राफिक डिजाइनिंग आता हो। अब आप पैसे कैसे कमाएंगे जरा समझो। जैसे आपका जो क्लाइंट हे उससे आपको बोलना हे। ग्राफिक डिजाइनिंग का 5 हजार रुपए लगेंगे जब क्लाइंट 5 हजार देने के लिए तैयार हो जाये।
अब जिससे ग्राफ़िंग डिजाइनिंग आती हे उससे ग्राफ़िक डिजाइनिंग करबाना हे। ओर उसको 3 हजार देना हे। जिसमे आपका 2 हजार रुपए का मुनाफा होगा । ऐसे कमाये जाते हे drop survicing करके पैसे।
7. Instagram

बहुत से लोग इंस्टाग्राम पर reels देखकर time बेस्ट करते हे। लेकिन आप लोग जानते हे time is mony इसमे आपको टाइम बर्बाद नही करना हे बल्कि पैसा कमाना हे । कैसे हम बताएंगे कैसे कमाये पैसे।
इसमे पैसे कमाने के लिए आपको instagram पर एक account बनाना हे। ओर उसमे हर रोज़ 2-5 reels पोस्ट करना हे जब आपके अच्छे खासे views आएंगे तो follower बढ़ेंगे। अब इसमे कमाई कैसे करे । instagram reels डालने का कोई पैसा नही देता ।
इसमे आपकी कमाई sponcership द्वारा होती हे । जब आपके अच्छे फोल्लोवर हो जाते हे तो कोई भी कम्पनी बाला अपना प्रचार करने के लिए इंस्टग्राम इन्फुलेंसर ढूढ़ता हे। जिसमे आप उसके कम्पनी के बारे मे स्टोरी या पोस्ट डालकर प्रचार करते हे तो आपको पैसे मिलते हे। instagram मे ऐसे हि कमाई होती हे।
8.surve करके
ये कोई अमीर होने की टेक्नीक तो नही हे लेकिन इसको करके दैनिक खर्चा जरूर निकाला जा सकता हे। इसमे आपको बहुत से app या वेबसाइट मिल जाएनेंगे जैसे ysense, lifepoint इत्यादि। जैसे प्लेटफॉर्म surve करने का पैसा pay करते हे।
9.App deplovement

अब आपको लगता होगा हमसे codding आती नही हे। तो हम app कैसे बनाये। अब आप बिना codding के app बना सकते हे। ओर अच्छी खासी इनकम भी कर सकते हे।
आपको कोई भी app बनाने वाली वेबसाइट पर जाना हे।ओर app बनाना हे। फिर उसको प्ले स्टोरे पर लिस्टेड करना हे। जब आपके app के अच्छे downloder हो जाते हे। तो आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हे।
10.stock photo (फोटो बेचकर)

अगर आपको फोटो खींचने का शोक हे। तो आप फोटो बेचकर भी अच्छी खासी इनकम कर सकते हे। इसमे आपको अच्छी अच्छी फोटो लेना हे। फिर शटरस्टॉक (Shutterstock), गेटी इमेज (GettyImages) और एडोब स्टॉक (Adobe Stock) ऐसी वेबसाइटें हैं । जहा पर आपको अपनी फोटो बेचना हे ओर पैसा कामना हे
अब आप जान चुके होंगे की घर बैठे mobile se paisa kese kamaye
निष्कर्ष
हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बताये हे mobile se paisa kese kamaye जिनमे से 10 तरीके बताये हे जो 100 प्रतिशत रियल हे जिससे पैसे कमाए जा सकते हे लेकिन मेहमनत तो हर feald मे करनी पड़ती हे। online हो या ऑफलाइन ।
F&Q
- ओर देखे
- ysense se paise kese kamaye
- quora se paise kese kamaye
- share market se paise kese kamaye
- make mony online
✍️ लेखक: Jitendra Barman
Jitendra ek online earning expert hain. Unhone 500+ logo ko digital earning me madad ki hai.